¡Sorpréndeme!

HOME MADE CAMERA LENS FOR MOBILE | प्लास्टिक की बोतल से घर पर बनाएं पावरफुल कैमरा लेंस

2017-04-10 12 Dailymotion

घर में यूज्ड किए गए कई ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन से जुड़ी एक्सेसरीज बनाई जा सकती है। यूज्ड कोल्डड्रिंक या पानी की बोतल से यूजर पावरफुल कैमरा लेंस बना सकता है। इस लेंस की खास बात होती है कि इसका जूम काफी बेहतर होता है। यानी दूर का ऑब्जेक्ट इससे पास दिखता है। साथ ही, किसी क्लोजअप ऑब्जेक्ट को बेहतर ढंग से कैप्चर किया जा सकता है। इस लेंस को बनाने की प्रॉसेस भी काफी आसान है।
ENJOY & SUBSCRIBE